Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब बाहरी इलाकों में बने अवैध रोहाउस पर चलेगा बुलडोजर, LDA ने...

अब बाहरी इलाकों में बने अवैध रोहाउस पर चलेगा बुलडोजर, LDA ने तैयार की लिस्ट

लखनऊः अभी तक नगर निगम और LDA शहर के पॉश इलाकों में ध्वस्तीकरण कार्रवाई कर अनियमितताओं को रोकता रहा है, लेकिन अब टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने लगी हैं। नगर निगम की ओर से सरोजनीनगर क्षेत्र में कई जगह पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई है, जबकि LDA ने मोहनलालगंज, सरोजिनीनगर और काकोरी तक अपनी पहुंच दिखाई है। पॉश इलाकों से बाहर अब तेज कार्रवाई की जाएगी। शहर में अवैध रोहाउस की लिस्ट जुटाई जा रही है। LDA के निशाने में मोहान रोड योजना के आस-पास बने रो-हाउस पहले से आ चुके हैं। एक-एक कर इनको ढहाया जा रहा है।

 LDA ने दिए तैयार रहने के निर्देश

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन जोन-2, जोन-3 एवं जोन-5 की टीम को हमेशा तैयार रहने के लिए कहा है। इन क्षेत्रों में LDA की इजाजत के बिना या फिर मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भवन निर्माण करा लिए हैं। गोसाईगंज, पीजीआई व मोहनलालगंज क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित पांच व्यावसायिक निर्माण सील करना इसी सख्ती का नतीजा है। इसी तरह से 03 दिसंबर को नगर निगम ने बिजनौर में करीब 35 करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त कराई थी। इस जमीन पर प्लाटिंग करा दी गई थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार 10 दिसंबर को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की।

प्रवर्तन टीम ने इंदिरा नगर में अवैध रूप से निर्मित किए गए पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया, जबकि मोहनलालगंज व सरोजिनीनगर क्षेत्र में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर अमर अग्रवाल व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कॉलोनी के पास भूमि खसरा संख्या-288 पर लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध रूप से पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड व प्रथम तल पर 24 दुकानें तथा द्वितीय एवं तृतीय तल पर 10 फ्लैट्स बनाए गए थे।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये गये उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पांडेय ने बताया कि संतोष कुमार रावत व एसकॉन इन्फ्रा डेवलपर्स की ओर से अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से प्लॉटिंग पर सड़क, नाली, बाउन्ड्री, बिजली के खंभे ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि विनय पांडेय, भोलानाथ मिश्रा, केके द्विवेदी व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के ग्राम-पूरनपुर में किसान पथ के किनारे लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग की जा रहा था।

इसके अलावा बृजेश यादव व अन्य द्वारा ग्राम-पूरनपुर में किसान पथ के किनारे लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में प्लॉटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना अवैध तरीके से की जा रही उक्त दोनों प्लॉटिंग को पूर्व में ध्वस्त किया गया था। यहां दोबारा विकास कार्य कराते हुए भूखण्ड बेचने का प्रयास किया जा रहा था। मंगलवार 10 दिसंबर को इसका खुलासा होने पर पूरी तरह से ध्वस्तीकरण किया गया।

यह भी पढ़ेंः-IND vs AUS : संकट में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों जवाब में भारत के 48 रन पर 4 विकेट गिरे

प्रवर्तन जोन-2 में भी चला अभियान

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह, निर्भय सिंह व अमर सिंह द्वारा गोसाईंगंज के दाउद नगर में मुख्य नगराम रोड पर लगभग 1,200 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, राम मिलन यादव व अन्य द्वारा दाउद नगर, नगराम रोड पर लगभग 2,400 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण, इसी तरह राम लखन सिंह, पवन कुमार व अन्य द्वारा ग्र्राम-पूरनपुर, किसान पथ से आगे नगराम रोड पर लगभग 3,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण, राजवीर सिंह यादव द्वारा मोहनलालगंज के ग्राम-भौन्दरी के मुरूई बाजार में 1,200 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉम्प्लेक्स, रमेश चन्द्र व अन्य द्वारा पीजीआई थाना क्षेत्र की साउथ सिटी के सेक्टर-जी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण सील कर दिए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें