Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS : संकट में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों...

IND vs AUS : संकट में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों जवाब में भारत के 48 रन पर 4 विकेट गिरे

IND vs AUS 3nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)के तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारुओं ने जवाब में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 445 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीसरे दिन टी ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए है। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर है। मिशेल स्टार्क ने एक बार फिर भारत को शुरुआती झटके दिए। फिलहाल बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा।

IND vs AUS 3nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन

इससे पहले भारत ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए तीन विकेट जल्दी आउट कर दिए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की सुबह मिशेल स्टार्क के रूप में 8वां विकेट खोया जब बुमराह ने उन्हें पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आउट होने वाले पारी के आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 88 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढ़ेंः- Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

IND vs AUS 3nd Test: बुमराह ने झटके 6 विकेट

भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 76 रन देकर 6, सिराज ने 97 रन देकर 2, आकाशदीप और नितीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन पर एक बार मिशेल स्टार्क का शिकार बने। शुभमन गिल को भी 1 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क ने आउट किया। विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर थे।

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की यह सीरीज पांच टेस्ट मैचों की है। पहला मैच पर्थ में खेला गया था जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने गुलाबी गेंद से कमाल करते हुए पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें