Chandauli: पुलिस ने सर्दी में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत सभी व्यवसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाया। चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात व जिला पुलिस की टीम ने सर्दी में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत सभी व्यवसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाया।
Chandauli प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है। इसको लेकर यातायात पुलिस व जिला पुलिस काफी संवेदनशील है और वाहन चालकों को दुर्घटनाएं रोकने के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है। दिसंबर व जनवरी माह में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत सभी व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर (आगे सफेद व पीछे दोनों तरफ पीला व लाल) लगवाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी यातायात ने बताया कि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
चालकों से की अपील
अगर किसी व्यवसायिक वाहन पर यह रिफ्लेक्टर टेप नहीं पाया गया तो उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। आगे सफेद व पीछे दोनों तरफ पीला रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोहरे के दौरान यह रिफ्लेक्टर टेप हादसों को कम करने में काफी कारगर साबित होता है। क्योंकि इसकी मदद से किसी भी वाहन को दूर से देखा जा सकता है। क्षेत्रीय यातायात अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे में सामान्य से कम गति पर वाहन चलाएं। दो वाहनों के बीच कम से कम 70 मीटर की दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़ेंः-CM Bhajanlal के जन्मदिन पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
वाहन की फॉग लाइटें अच्छी कंडीशन में रखें और कोहरे में इनका प्रयोग करें। यह भी ध्यान रखें कि वाहन का वाइपर, लाइट, ब्रेक और इंडिकेटर बिल्कुल सही कंडीशन में होना चाहिए। टायरों में प्रेशर मानक के अनुसार होना चाहिए। कहीं पार्क करने की स्थिति में पार्किंग लाइट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय वाहन के अंदर और बाहर के तापमान में ज्यादा अंतर न हो ताकि शीशे पर भाप न जमे। नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)