Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीTahir Hussain: ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया...

Tahir Hussain: ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, BJP ने साधा निशाना

Delhi Elections, Tahir Hussain: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को मैदान में उतारा है। AIMIM ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Tahir Hussain को मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट

असदुद्दीन ओवैसी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। मंगलवार को ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ AIMIM प्रमुख ओवैसी से उनके घर पर मुलाकात की। असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।”

Delhi Elections: भाजपा ने ओवैसी पर साधा निशाना

दूसरी ओर, AIMIM द्वारा ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को दिल्ली विधानसभा चुनाव का टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ओवैसी ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यह वही ताहिर हुसैन है जिसने यमुना पार में दंगे करवाए, निर्दोष लोगों की हत्या की, हिंदुओं के घर जलाए और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या की।

ये भी पढ़ेंः- ममता बनर्जी करेंगी INDIA गठबंधन के नेतृत्व ! लालू ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ

ओवैसी ने यह साफ कर दिया है कि वे उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जो हिंदुओं के घर जला रहे हैं, हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं। यह साफ है कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जा रहा है। ऐसे लोगों को ओवैसी विधायक और सांसद बनाएंगे। यह नफरत भरी राजनीति है। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

2020 हुए दंगों का आरोपी है ताहिर हुसैन

बता दें कि ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों का आरोपी है। वह आम आदमी पार्टी से नगर पार्षद का चुनाव भी जीत चुका है। हालांकि, दिल्ली दंगों में उसका नाम आने के बाद पार्टी ने हुसैन को निलंबित कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें