Noori Mosque, फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद के अवैध निर्माण को मंगलवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई नोटिस के बाद की। इसके मद्देनजर मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
भारी पुलिस बल रहा मौजूद
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की मदद से नूरी मस्जिद के अतिक्रमित हिस्से को हटा दिया गया है। मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में पांच सीओ, 10 थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, 200 कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी और एक प्लाटून आरएएफ मौजूद है। फतेहपुर जिले में बहराइच-बांदा मार्ग (एसएच-13) के एक हिस्से के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग किनारे अवैध निर्माण हटा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Film ‘Ramayana’ में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे Sunny Deol
Noori Mosque: अवैध निर्माण हटाने के लिए मांगा था समय
लोक निर्माण विभाग ने ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद की प्रबंध समिति को सड़क पर अवैध निर्माण को लेकर 17 अगस्त को नोटिस दिया था। 24 सितंबर को लोक निर्माण विभाग ने अभियान चलाकर ललौली कस्बे में अवैध निर्माण को हटवाया था। इस दौरान मस्जिद प्रबंधन समिति ने सड़क पर मस्जिद वाले हिस्से का अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय मांगा था। मस्जिद प्रबंधन ने कहा था कि वे खुद ही उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे, लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इस पर मंगलवार सुबह जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)