spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRailway Minister बोले- महाकुंभ के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन सेवा, बढ़ाई...

Railway Minister बोले- महाकुंभ के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन सेवा, बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

वाराणसी: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा शुरू होगी। चार रिंग रेल सेवाएं दोनों शहरों में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएंगी। प्रयागराज जाने से पहले रविवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

चलेंगी 13 हजार विभिन्न प्रकार की रेल सेवाएंः Railway Minister

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे पिछले तीन वर्षों से महाकुंभ की तैयारियों में लगा हुआ था। महाकुंभ के लिए नए वेटिंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए दोहरीकरण, प्लेटफॉर्म विस्तार, यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की गई है। रेल मंत्री के मुताबिक महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक 13 हजार विभिन्न प्रकार की रेल सेवाएं चलेंगी, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल यात्रा को सुखद और आध्यात्मिक बनाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ ही ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रिमॉडलिंग, प्लेटफॉर्मों पर अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Amit Shah बोले- जवानों पर किसी को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं

महाकुंभ की तैयारियों के लिए बैठकः Railway Minister

उन्होंने कहा कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की महान धरोहर है। यह हमारी संस्कृति का महान पर्व है। ऐसे में चारों प्रमुख स्नान पर्वों पर देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत के बाद रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ विशेष ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग के जरिए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय रेल मंत्री वाराणसी से विंडो ट्रेलिंग के जरिए वाराणसी झूसी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रयागराज में रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें