Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana: हर जरूरतमंद को स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण, केंद्र सरकार ने...

Haryana: हर जरूरतमंद को स्वरोजगार के लिए मिलेगा ऋण, केंद्र सरकार ने बढ़ाए मदद के हाथ

Haryana, हिसार: केंद्र सरकार द्वारा स्थापित लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के तहत अब हर हाथ को काम मिलेगा। अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवा व अन्य लोग इसके तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। योजना के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 250 करोड़ रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाता है। यह बात एमएसएमई पीसीआई के राष्ट्रीय उप चेयरमैन यशपाल अटवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

Haryana: जनसंख्या के साथ बढ़ रही बेरोजगारी

इस अवसर पर सातरोड निवासी सुनील कुमार शर्मा को हरियाणा वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस दौरान पंजाब चेयरमैन बलबीर सिंह, सदस्य शिंख सिंह फिरोजपुर, बलविंदर सिंह गुरु हर सहाय, राजेश शर्मा व जम्भ शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन विकास गोदारा भी मौजूद रहे। यशपाल अटवाल ने कहा कि जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है। ऐसे में सभी को रोजगार दे पाना संभव नहीं है और विकसित देश भी हर युवा को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं।

मार्केटिंग के लिए केंद्र सरकार लाई MSME योजना

ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित एमएसएमई पीसीआई विभाग युवाओं के हित में बड़ी योजनाएं लेकर आया है। योजना के तहत व्यवसाय करने के इच्छुक किसी भी नागरिक को पैन कार्ड व आधार कार्ड पर 10 लाख तक का लोन दिया जा सकता है। इसके अलावा व्यवसाय के हिसाब से लोन बढ़ाया भी जा सकता है। यशपाल अटवाल ने कहा कि व्यवसाय तो कोई भी शुरू कर सकता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या मार्केटिंग की होती है कि तैयार माल कौन खरीदेगा। ऐसे में केंद्र सरकार की योजना के अनुसार अगर कोई एमएसएमई के माध्यम से लोन लेकर व्यवसाय शुरू करता है तो उसका तैयार माल एमएसएमई खुद ही खरीदेगा, अब उसकी मार्केटिंग की चिंता भी खत्म हो गई है लेकिन उसका तैयार माल अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-देसी लुक में छाईं आराध्या बच्चन, लाडली के साथ ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, तस्वीरें वायरल

एमएसएमई के पंजाब चेयरमैन बलबीर सिंह ने कहा कि अगर कोई एमएसएमई के माध्यम से स्वरोजगार करना चाहता है तो उसे लोन लेने में बैंकों की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जो बैंक लोन देगा वहां से आसानी से लोन पास हो जाएगा ताकि उसके काम में देरी न हो। उन्होंने कहा कि इस योजना को जल्द ही हर गांव व शहर तक पहुंचाया जाएगा ताकि सरकार की इस योजना का सभी को लाभ मिल सके। इस अवसर पर नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा ने वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही हिसार में एमएसएमई कार्यालय खोला जाएगा ताकि जरूरतमंदों को सही जानकारी देकर योजना का लाभ दिलाया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें