Maha Kumbh 2025, प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और 13 दिसंबर को प्रस्तावित महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करने संगम नगरी आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत स्वच्छ प्रयागराज से करें और कार्यकर्ता महाकुंभ की भी शानदार तरीके से ब्रांडिंग करें। फूलपुर उपचुनाव में जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था और कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से उस चुनौती को पूरा किया। महाकुंभ से पहले जीत का स्वाद चखाकर महाकुंभ का भव्य तरीके से स्वागत किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज धर्म और आध्यात्म की ऊर्जा का केंद्र है। यह ऋषि भारद्वाज मुनि और देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों की भूमि है। हमें इस महाकुंभ की खुद ब्रांडिंग करनी है, आतिथ्य सत्कार करना है और हमें डिजिटल महाकुंभ पर जोर देना है। इसलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अच्छे नारे, गीत और भजन बनाकर तथा ऋषि भारद्वाज, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, स्वतंत्रता सेनानियों और प्रयागराज की महानता से जुड़ी कहानियों को बताकर लोगों और उनके परिजनों को महाकुंभ मेले में आमंत्रित करना है।
Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी का होना है आगमन
साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था करनी है और उनका इस तरह से स्वागत करना है कि उन्हें लगे कि वे प्रयागराज की पवित्र नगरी में हैं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष महाकुंभ में उनके स्वागत के लिए एक नारे का जिक्र किया, ‘जन्म जन्म का पुण्य खिले, आओ प्रयागराज चलें’। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज का नक्शा बदल रहा है और प्रयागराज में विकास की धारा बह रही है, जो रुकने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को महाकुंभ की तैयारी के लिए दुनिया के सबसे अच्छे नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आ रहे हैं और हमें प्रयागराज को स्वच्छ और निर्मल बनाकर उनका स्वागत करना है। तथा 10 से 13 दिसंबर तक प्रयागराज के सभी चौराहों पर स्थापित महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करनी है तथा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर एवं बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करना है।
Maha Kumbh 2025: शराब और मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महानगर, गंगापार, यमुनापार के जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र एवं साधन तथा जलपान उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ेंः-Uttarakhand: होमगार्ड जवानों को बड़ी राहत, सीएम धामी ने की कई अहम घोषणाएं
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में समय से पहुंचना है तथा प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़कर लोगों की मदद कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। -जनहित संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापनइस मौके पर जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने जनहित संघर्ष समिति द्वारा कुंभ मेले के लिए महानगर में लगने वाली छोटी-छोटी दुकानों को न हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और व्यापारी एकता समिति ने कुंभ मेले के तहत महानगर में लगने वाली शराब और मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)