Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeविशेषLPG Gas Subsidy Kaise Check Kare जाने सम्पूर्ण जानकारी?

LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare जाने सम्पूर्ण जानकारी?

LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare

दोस्तों अगर आपको LPG Gas Subsidy मिलता है और अगर आप घर बैठे अपने LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare जानना चाहते हैं तो आप हमारे बताये गए तरीके से LPG Gas Subsidy को घर बैठे ही Mobile Phone या फिर Computer पर से Check कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने LPG Gas Subsidy की पूरी जानकारी जैसे की किस तारीख को आपको Subsidy मिली है। कितना Amount आपको Subsidy के तौर पर मिलता है। आप इस बताये गए तरीके से सभी प्रकार के Gas Company की Subsidy को Check कर सकते हैं। सभी Gas Company की Subsidy को Check करने का तरीका Same है।

इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं की अगर आपको LPG Gas Subsidy नहीं मिलती है तो आप कैसे अपने Gas Subsidy ना मिलने की समस्या को सुलझा सकते हैं। तो आइये निचे बताये गए तरीके से हम gas subsidy check करने के Steps के बारे में जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक Mobile Phone तैयार कर लें।

इसे भी पढ़े – CCC Me Kya Kya Hota Hai

Gas Subsidy Kaise Check Kare जाने? 

अगर आप भी Gas Subsidy Kaise Check Kare जानना चाहते हो तो आपको भी नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step#1 – आपके पास कोई भी ऐसा Phone होना चाहिए जिसमे Internet Connection रहना चाहिए। इसके साथ ही आपके Phone में Web Browser होना चाहिए।

Step#2 – उदाहरण के लिए हमने इस लेख में Google Chrome Web Browser को Open किया है। आप किसी भी Internet Web Browser को अपने Mobile में Open कर लजिए।

Step#3 – उसके बाद आप Search Box के अंदर चले जाइये और निचे दिए गए Keyword को Google Search Engine में Search कीजिये।

Step#4 – आप My LPG Gas Subsidy Keyword को Search कर सकते हैं।

Step#5 – हालाँकि आप Direct LPG Wesite – https://pmuy.gov.in/mylpg.html को भी Open कर सकते हैं, नहीं तो फिर आप My LPG Subsidy टाइप कर के Search कर सकते हैं।

Step#6 – उसके बाद आप पहला Website – My LPG.in | Home के Title वाले Link को Open कर लें।

Step#7 – उसके बाद आपको निचे MY LPG GAS का Official Website Open हो जाएगा।

Step#8 – जैसा की आप देख सकते हैं की यहाँ पर Bharat Gas, Hp Gas, Indane Gas अलग – अलग Company के Gas List आ रहे हैं। आप इनमे से किसी भी Gas के उपभोक्ता है, आप उनमे से किसी भी Company के Gas को चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए मैं यहाँ पर Indane Gas को चुन रहा हूँ।

Step#9 – इसके बाद आपको ऊपर कुछ इस तरह का Dashboard दिखाई देगा, आपको निचे Scroll कर लेना है।

Step#10 – यहाँ पर आप Give Your Feedback Online के Option पर Click करना है।

Step#11 – यहाँ पर आप LPG के Option पर Click करें।

Step#12 – उसके बाद आप Subsidy Related (PAHAL) के Option पर Click करें।

Step#13 – आप Zoom करके अच्छे से पढ़ कर के Susidy Related (PAHAL) के Option पर Click करें।

Step#14 – उसके बाद आप Subsidy Not Received के Option पर Click करके Subsidy को View कर सकते हैं।

Step#15 – ये Option को Click करने के बाद आपको अपना LPG ID को Login करना होगा। इसके लिए आपको Mobile Number और LPG ID के Option पर Click करना है।

Step#16 – अगर आपके पास Mobile Number है तो आप Mobile Number से Login कर सकते हैं। वही अगर आपके पैसा LPG ID Number है जो की 10 अंको का होता है और Gas Connection Card रहना अनिवार्य है।

Step#17 – वही अगर आपको LPG ID नहीं है तो आप Know Your LPG ID के Option पर अपना LPG ID को Find कर सकते हैं।

Step#18 – उसके बाद आप States, District, Consumer Number के Option पर Click कर सकते हैं। 

Step#19 – Disctrict Number, Consumer Number के Option को भरने के बाद आपका LPG Gas का Subsidy Status पता चल जायेगा।

Step#20 – आप ये सभी Detail को भरने के बाद Find के Option पर Click कर दें।

Step#21 – जैसे ही आप सभी Detail को भरने के बाद आप Confirmation के Option पर Click कर दीजियेगा, उसके बाद आपको LPG Gas Subsidy Status आ जायेगा।

Step#22 – उसके बाद आप एक बार और अपना LPG Id को दर्ज कर दें।

Step#23 – उसके बाद अपना Mobile Number, Name इत्यादि सभी को Check कर सकते हैं।

Step#24 – यहाँ पर आपको State, Pin Code, Email ID, Mobile Number इत्यादि सभी जानकारी सामने आ जाएगी।

Step#25 – यहाँ पर आप Date और Subsidy की सभी Detail को Check कर सकते हैं।

Step#26 – इसके साथ ही आप Subsidy की सभी Amount को Check कर सकते हैं। आप चाहे तो ये Subsidy की Detail को Printout भी करवा सकते हैं।

Step#27 – अगर आप अपना LPG Gas Subsidy को Check नहीं कर पा रहे हैं, या फिर आपको LPG Gas Subsidy नहीं मिल रहा है तो ऐसे में DBT यानी Direct Benefit Transfer Status को Check कर सकते हैं।

आपका DBT / Direct Benefit Transfer On रहना चाहिए। क्यूंकि कई बार Account में Payment DBT Status Active नहीं रहने से भी Subsidy नहीं मिलती है। इस तरह से आप LPG Gas Subsidy के Status को घर बैठे अपने Mobile से ही Check कर सकते हैं।

FAQ: Gas Subsidy Kaise Check Kare

Question : LPG Gas Subsidy सभी राज्यों में कितना मिलता है?

Answer – LPG Gas Subsidy सभी राज्य के अलग – अलग है। इसके लिए आप अपने राज्य के अनुसार अलग – अलग LPG Gas Subsidy को Check कर सकते हैं।

Question : LPG Gas Subsidy का राशि क्या है?

Answer – LPG Gas Subsidy की राशि –  ₹200–₹300 तक लगभग मिलती है।

Question : LPG Gas Subsidy को Check करने में कितना पैसा लगता है?

 Answer – LPG Gas Subsidy को Check करने के लिए कोई भी Fee नहीं लगती है। आप Free में ही अपने Mobile पर या Computer पर LPG Gas Subsidy को Check कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप Cyber Cafe से Check करवाते हैं तो आपको 20 रुपया से लेकर 50 रुपया का Charge ले सकते हैं।

Question : LPG Gas Subsidy कैसे प्राप्त करें?

Answer – LPG Gas Subsidy नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप DBT Status को Check कर सकते है। नहीं तो फिर आपको अपना DBT Status को Update कर लेना है।

निष्कर्ष 

दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको gas subsidy kaise check kare के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इसके साथ ही आपको यह भी बताया है की एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिल रहा है तो आप कैसे आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको एलपीजी गैस सब्सिडी से कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें