Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलHockey Junior Asia Cup Final: पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियन...

Hockey Junior Asia Cup Final: पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियन बना भारत

Hockey Junior Asia Cup Final 2024: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप के हाई स्कोरिंग फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को 5-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। अरिजीत सिंह हुंडल (Arijit Singh Hundal ) के चार गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने बुधवार को फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब की हैट्रिक दर्ज की।

Hockey Junior Asia Cup Final: भारत ने 5वीं बार जीता खिताब

महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत का यह पांचवां खिताब था। इससे पहले भारत ने वर्ष 2004, 2008, 2015 और 2023 में भी यह खिताब जीता था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका। हॉकी इंडिया ने इस अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की।

Hockey Junior Asia Cup Final 2024: पाकिस्तान की तेज शुरुआत

बता दें कि मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम ने काफी तेजी दिखाई और खेल के तीसरे मिनट में ही शाहिद के फील्ड गोल से बढ़त बना ली। हालांकि, कुछ ही सेकंड के अंदर भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हुंदल ने शानदार ड्रैग फ्लिक से स्कोर बराबर कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपने खेल में सुधार करते हुए 18वें मिनट में दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे हुंदल ने एक बार फिर गोल में बदला। एक मिनट बाद दिलराज ने भी बेहतरीन फील्ड गोल करके भारत की बढ़त 3-1 कर दी। 30वें मिनट में सुफियान द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से पाकिस्तान ने स्कोर 2-3 कर दिया। सुफियान ने 39वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पाकिस्तान को बराबरी दिला दी।

ये भी पढ़ेंः- WI vs BAN: वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत

Hockey Junior Asia Cup Final 2024: पाक को 5-3 से हराया

इसके बाद भारत ने तेजी दिखाई और आखिरी क्वार्टर में 47वें मिनट में अपना तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर पाकर हुंदल ने शॉट लिया लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर ने उसे बचा लिया। लेकिन हुंदल ने कुछ ही देर बाद फील्ड गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी। मैच के आखिरी 10 मिनट में भारत ने लगातार हमले किए, जिससे खेल में तेजी आई। नतीजतन पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता गया और इसी बीच हुंदल ने एक बार फिर बेहतरीन वैरिएशन के साथ गोल करके टीम की 5-3 से जीत सुनिश्चित कर दी।

अरिजीत सिंह हुंडल ने किए चार गोल

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल (Arijit Singh Hundal ) ने चौथे, 18वें और 54वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 47वें मिनट में एक फील्ड गोल किया। इसके अलावा एक अन्य गोल दिलराज सिंह (19वें मिनट) ने किया। वहीं पाकिस्तान के लिए सुफियान खान (30वें और 39वें मिनट) ने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। सुफियान को हन्नान शाहिद का अच्छा साथ मिला जिन्होंने तीसरे मिनट में फील्ड गोल किया। हालांकि, उनकी कोशिशें टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें