U19 Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप 2024 में बुधवार को भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला गए। इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम के अब चार अंक भी हो गए हैं। यूएई की टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिक पाई और कोई रोमांच भी पैदा करने में नाकाम रही।
U19 Asia Cup 2024: गलत सबित हुआ कप्तान का फैसला
इससे पहले यूएई के कप्तान अयान खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान का फैसला गलत साबित होता नजर आया। टीम का पहला विकेट पांचवें ओवर में ही गिर गया और आर्यन सक्सेना सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि यूएई की टीम भारत को चुनौती दे पाएगी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रेयान खान ने बनाए, जिन्होंने 48 गेंदों में 35 रनों की छोटी पारी खेली। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जो पारी के दौरान छक्का लगा सके।
U19 Asia Cup 2024: यूएई ने दी थी 138 रनों चुनौती
यूएई ने सिर्फ 44 ओवर बल्लेबाजी की और उनकी पूरी टीम आउट हो गई। टीम ने 137 रन बनाए और भारत के सामने 138 रनों की चुनौती पेश की। भारतीय बल्लेबाजों के सामने यह लक्ष्य काफी छोटा था। भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर कुछ ही देर में 50 रन तक पहुंच गया। 12वां ओवर अभी चल ही रहा था कि टीम ने 100 का स्कोर पार कर लिया। अब जीत काफी करीब थी। इसके बाद भी दोनों ने मिलकर अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी।
ये भी पढ़ेंः- Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे और सूर्या उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
वैभव सूर्यवंशी ने लगाई चौकाों-छक्कों की झड़ी
भारतीय टीम ने सिर्फ 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 138 रन बनाकर मैच जीत लिया और दो अंक भी हासिल करने में सफल रही। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अपने अर्धशतक पूरे किए। वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 77 रनों की और आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों में 67 रनों की दमदार पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें इसलिए लगी हुई थीं, क्योंकि हाल ही में आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। पहले दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन आज उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी।