Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशSamba News : फुटपाथ से टकराई तेज रफ्तार बस, बड़ा हादसा होने...

Samba News : फुटपाथ से टकराई तेज रफ्तार बस, बड़ा हादसा होने से टला

Samba Road Accident : जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घगवाल के अंतर्गत पडते नौनाथ आश्रम में राष्ट्रीय मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा पेश आया। सड़क हादसा उस समय पेश आया जब रोडवेज बस चंडीगढ़ से जम्मू की ओर जा रही थी।

ब्रेक फेल होने से पलटी बस     

जैसे ही बस राष्ट्रीय राजमार्ग नौनाथ आश्रम के पास पहुंची तो बस की ब्रेक फेल हो जाने से बस अपना संतुलन खो बैठी। इसके बाद बस फुटपाथ के साथ जा टकराई। राष्ट्रीय मार्ग चल रहे राहगीर चेतन ने बताया कि रोडवेज बस अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग में बने फुटपाथ के साथ जोरदार टकराई और बहुत आवाज आई। इसके टकराने के बाद जब हम रोडवेज बस में सवार यात्रियों को देखते हैं तो सभी सुरक्षित नजर आते हैं और बताया 35 के करीब रोडवेज बस में यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें: Bangladesh violence: पूरी यूपी हो रहा विरोध प्रर्दशन, जगह-जगह से सौंपे गए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Samba Road Accident : ड्राइवर की सूजबूझ से बचे 35 यात्री   

रोडवेज बस में सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को भी कोई चोट तक नहीं आई। रोडवेज बस के ड्राइवर ने बताया कि, टायर की आवाज आने से गाड़ी की ब्रेक नहीं लगी जिस कारण बस अपना संतुलन खो बैठी। बस में 35 के करीब यात्री सवार थे। भगवान का शुक्र है कि, किसी को भी चोट तक नहीं आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें