Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: छात्रों ने मजार के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, वक्फ...

UP: छात्रों ने मजार के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, वक्फ बोर्ड के खिलाफ की नारेबाजी

वाराणसी: मंगलवार को पुलिस की नाकेबंदी के बीच उदय प्रताप महाविद्यालय (UP College) के छात्रों ने परिसर में स्थित मजार के सामने सड़क पर बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के जोरदार नारे भी लगाए। सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे के विरोध में एकत्र हुए छात्रों ने सोमवार को परिसर में स्थित मजार के सामने पुतला फूंककर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था।

UP College के बाहर तैनात किया गया था भारी पुलिस बल

छात्रों के एलान को देखते हुए सुबह से ही परिसर के मुख्य द्वार से लेकर मजार तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। छात्रों का हुजूम उमड़ता देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा छात्र नेताओं से संवाद कर उन्हें समझाते रहे। इस दौरान छात्रों की भीड़ भी वहां पहुंचती रही। छात्रों ने पुलिस अधिकारियों की एक न सुनी और जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। पाठ के बाद छात्रों ने कॉलेज की जमीन पर दावा करने वाले वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की।

UP College के छात्रों को परेशान कर रहे बाहर के लोग

छात्रों के उग्र तेवर को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा और डीसीपी वरुणजोन चंद्रकांत मीना छात्रों को समझाते रहे। इस दौरान छात्र कॉलेज गेट के पास लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाने की बात करते रहे। इस संबंध में डीसीपी वरुणजोन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यूपी कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को पत्र मिला है कि कुछ बाहरी तत्व यहां छात्रों को परेशान करते हैं। ऐसे में हमें पुलिस प्रशासन की मदद चाहिए। इस पत्र के आधार पर कॉलेज में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जिन बच्चों की परीक्षाएं हैं, सिर्फ उन्हीं को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

बाहरी लोगों या छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वक्फ बोर्ड के नोटिस के खिलाफ छात्रों के विरोध से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि छात्रों का विरोध अपनी जगह है। जैसा कि हमने बताया कि परीक्षाओं के चलते यहां सुरक्षा व्यवस्था है। कॉलेज प्रशासन और उनके फैकल्टी भी सिर्फ उन्हीं बच्चों को प्रवेश दे रहे हैं जिनकी परीक्षा है या जो अधिकृत हैं, साथ ही मुख्य गेट पर पुलिस भी तैनात है।

यह भी पढ़ेंः-संभल में भाईचारे को मारी गई गोली..अखिलेश लोकसभा में हिंसा को बताया साजिश

इसके पहले छात्र नेता शिवम सिंह बब्बू, सचिन सिंह, सुधीर सिंह ने कहा कि यूपी कॉलेज एक सौ साल से भी ज्यादा पुराना शिक्षण संस्थान है। यहां की जमीन पर वक्फ बोर्ड मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता। यहां पढ़ने वाले छात्र हर स्तर पर इसके दावे का विरोध करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी छात्रों से परिसर में शांति बनाए रखने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें