Mahila Samman Nidhi Yojana: हिमाचल प्रदेश में महिला सम्मान निधि योजना को लेकर राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सुक्खू सरकार पर तीखे सवाल दागे हैं और कहा है कि योजना के 10 लाख से ज्यादा आवेदन सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर महिलाओं से किए वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 18 से 59 साल की महिलाओं को अभी तक सम्मान निधि का लाभ क्यों नहीं मिला है।
नौ महीने के बाद भी इंतजार कर रहीं महिलाएंः Jairam
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार अब महिलाओं को उनका हक देने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर दावा करते हैं कि उन्होंने योजना की गारंटी पूरी कर दी है। अगर ऐसा है तो सरकारी दफ्तरों में पड़े लाखों आवेदन किसके हैं? नौ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन महिलाओं को हर महीने मिलने वाली राशि का इंतजार अभी भी जारी है।
महिलाओं को सरकार ने दिया धोखाः Jairam
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बिना तैयारी और बजट प्रावधान के योजना की घोषणा कर दी थी। चुनाव के समय 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 28 हजार महिलाओं को ही पहली किस्त दी गई है। वहीं, विधानसभा में खुद स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि इनमें से 2,810 महिलाएं अपात्र हैं और उनसे राशि वसूली जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है, वे ज्यादातर ऐसे परिवारों से हैं, जिनमें कोई वृद्धावस्था पेंशन या दिव्यांग पेंशन ले रहा है, या फिर वे मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी मजदूर या आउटसोर्स कर्मचारी हैं।
यह भी पढ़ेंः-Nepal: जनकपुरधाम में शुरू हुआ सीता विवाह का उत्सव, हर साल होता है भव्य आयोजन
उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया न केवल असंवेदनशील है, बल्कि नारी शक्ति के प्रति अपमानजनक भी है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर देशभर में झूठ बोलने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सम्मान निधि का वादा करके धोखा दिया है और अपनी नाकामी छिपाने के लिए लगातार बहाने बना रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)