Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारPurnia News : पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी,...

Purnia News : पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Purnia News : पप्पू यादव को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर भेजे गए संदेश में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मिले संदेश में स्पष्ट लिखा है – “आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास”। ले ने एक धमाके का वीडियो भी संलग्न किया है। मैसेज में साफ-साफ लिखा गया है कि “आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”।

पप्पु यादव को जान से मारने की मिल रही धमकियां     

बता दें कि, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई को “दो टके का गुंडा” कहा था। तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बीच, पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके करीबी दोस्तों ने बड़ा कदम उठाया है। उन्हें एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया गया है, जो इतना मजबूत है कि, रॉकेट लांचर का भी कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News : चार दिनों तक लगेगा कबड्डी का कुंभ , इन जगहों से टीमें लेंगी हिस्सा

Purnia News : मामले की जांच में जुटी जांच एजेंसियां   

पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आ चुका है। कॉल करने वाले ने कहा था कि, 24 दिसंबर को उन्हें “ऊपर” भेज देंगे। इस धमकी के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी। वहीं, मिली नवीनतम धमकी में एक दिलचस्प बात यह है कि, मैसेज में ‘हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई’ जैसा संदेश भी लिखा गया है। इस पूरे मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा गया है और जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें