Sambhal Violence , लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को कहा कि पार्टी संभल में हुई हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने सरकार से प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। माता प्रसाद पांडेय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज सपा प्रतिनिधिमंडल संभल जाना चाहता था, लेकिन सरकार ने रात 12 बजे से ही उनके सदस्यों को नजरबंद कर रखा है। अब संभल जाने का समय निकल चुका है।
Sambhal violence: सपा अध्यक्ष ने किया मुआवजे का ऐलान
राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल हर हाल में संभल जरूर जाएगा। उन्होंने कहा, ”सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति गोली लगने से मरा है, सपा उसे अपनी तरफ से पांच-पांच लाख रुपये देगी। हम सरकार से मांग करेंगे कि वह प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये दे और निष्पक्ष जांच कराए।” सपा नेता ने कहा कि अब प्रतिनिधिमंडल किसी और दिन कार्यक्रम बनाकर संभल जाएगा। हम गुपचुप तरीके से नहीं जाएंगे बल्कि सबको सूचना देंगे। अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जब कार्यक्रम बनेगा तो आपको सूचना देंगे।
ये भी पढ़ेंः- Sambhal Violence : संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में होगी पेश
Sambhal violence: सपा नेताओं को संभल जाने से रोका
इससे पहले माता प्रसाद पांडेय को संभल जाने से रोके जाने पर उन्होंने काफी विरोध किया था। विधायक रविदास मल्होत्रा धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि संभल की जनता को न्याय दो। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए। मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के लखनऊ स्थित घर के बाहर शनिवार को पुलिस तैनात कर दी गई है।