Hazaribagh-Chatra Accident : हजारीबाग-चतरा मार्ग के कटकमसांडी के लखनऊ छलटा मोड़ के पास शनिवार को अनियंत्रित वाहने के पलटने से 12 छात्र जख्मी हो गए। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।
गंभीर रुप से घायल हुए 11 छात्र
बताया गया है कि, हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले 28 छात्र मटवारी से चतरा के तमासिन जलप्रपात पिकनिक के लिए जा रहे थे। लखनु छलटा के पास तीखे घुमावदार मोड़ होने के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी सीधे सड़क के नीचे चली गई। वाहन में सवार रवि रंजन ठाकुर वहां से कूद गया उसका सिर पत्थर से जा टकराया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि 11 छात्रों को को चोटें आई है।
ये भी पढ़ें: Snowfall In Himachal Pradesh : कई जगहों पर माइनस में हुआ पारा, भारी बर्फबारी की संभावना
Hazaribagh-Chatra Accident : तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
वाहन में सवार संतोष कुमार, सत्यम कुमार और प्रीति कुमारी ने कहा कि, ड्राइवर तेज गति से वाहन चल रहा था। इस दौरान वह संतुलन खो बैठा और यह हादसा हुआ। ड्राइवर सुनील का कहना है कि, एक-एक सीट पर 5 से 6 छात्र जबरदस्ती बैठ गए थे। उसने काफी मना किया लेकिन वह नहीं माने और मजबूरी में गाड़ी चलाना पड़ा। तेज घुमावदार मोड़ होने के कारण गाडी का स्टेरिंग घूम नहीं पाया और गाड़ी सड़क से 10 फीट नीचे चली गई।