Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारpm modis mega roadshow : पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड...

pm modis mega roadshow : पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो

pm modis mega roadshow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए रविवार शाम पूरा पटना सड़कों पर उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरू हुआ। इससे पहले भी बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे प्रधानमंत्री का इंतजार करते रहे। रोड शो में सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो जब पटना की सड़कों से गुजरा तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे और ‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे’ जैसे गानों से गूंज उठा

पटना में मोदी का पहला रोड शो

पटना के लिए यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया। ऐसे में हर कोई अपने मोबाइल कैमरे से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर कैद करने को उत्सुक था। भट्टाचार्य रोड पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक विशेष वाहन पर सवार हुए और उनके पीछे उनका काफिला चला।

ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Elections: नामांकन के लिए कल वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, 14 को दाखिल करेंगे पर्चा

आगे-आगे महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ है और पीछे प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की गाड़ियां और उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड हैं। प्रधानमंत्री मोदी जिस खुली गाड़ी में सवार थे, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

प्रधानमंत्री मोदी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रविशंकर प्रसाद के हाथ में कमल के फूल का कटआउट था। इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हर तरफ लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। कहीं नाच चल रहा था तो कहीं लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे। इस रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे, फिर भी लोग सड़कों पर उत्साहित दिखे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें