Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरोटी बेली...लंगर परोसा... पटना साहिब गुरुद्वारे में PM मोदी ने की सेवा

रोटी बेली…लंगर परोसा… पटना साहिब गुरुद्वारे में PM मोदी ने की सेवा

PM Modi Gurudwara Patna Sahib : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। पीएम मोदी ने बिहार  दौरे के दूसरे दिन सोमवार सुबह गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने हरमंदिर साहिब में मत्था टेका और लंगर का  स्वाद भी चखा। इतना ही नहीं पीएम ने यहां लंगर में सेवा भी दी और खुद ही रोटियां बेली। इस दौरान प्रधानमंत्री भगवा रंग की सिख पगड़ी पहने नजर आए।

20 मिनट तक गुरुद्वारे में रुके पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना गुरुद्वारा पहुंचे। पीएम करीब 20 मिनट तक गुरुद्वारे में रुके। उनके आगमन को लेकर प्रबंधन समिति की ओर से पहले से ही विशेष तैयारी की गयी थी। मोदी हरमंदिर साहिब पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान उनके साथ पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में आज इन 13 सीटों पर हो रहा मतदान, दांव पर कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा

लंगर खाया, रोटियां भी बेली

पटना साहिब पहुंच पीएम मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने यहां लंगर का प्रसाद बनाया और रोटियां भी बेली। इस दौरान उन्होंने शबद भी सुना। साथ ही लोगों से मिले और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जो गुरु गोबिंद सिंह की पवित्र जन्मस्थली पर आये। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो किया था। रविवार की रात वह राजभवन में रुके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें