Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलRCB vs DC Highlights: आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें...

RCB vs DC Highlights: आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

RCB vs DC  IPL 2024 Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 47 रनों  से धोया दिया । रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला था। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  आरसीबी ने 187 रन बनाए । जवाब में दिल्ली की टीम 140 रन पर ही सिमट गई।

RCB vs DC  Live Score: आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ 

यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत थी। इस जीत के साथ ही टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। आसीबी के 13 मैचों में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं। दिल्ली पर जीत के साथ टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु को अपना आखिरी मैच 18 मई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच पर दोनों टीमों की किस्मत निर्भर करेगी। अगर चेन्नई जीतती है तो आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर बेंगलुरु जीतती है तो उसे अच्छे अंतर से जीतना होगा ताकि नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो सके। इसके बाद भी बेंगलुरु को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ेंः- Csk Vs Rr Live Score : सीएसके ने राजस्थान को 141 रनों पर रोका, सिमरजीत ने बरपाया कहर

रजत पाटीदार ने खेली शानदार पारी

मैच की बात करें तो बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 52 रन और विल जैक्स ने 29 गेंदों में 41 रन बनाये। जकबि विराट कोहली ने 27 रनों का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। मैच में ऋषभ पंत की जगह कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। यश दयाल ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें