Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: डिजिटल तरीके से दिखाई जाएगी विरासत और विकास के...

Maha Kumbh 2025: डिजिटल तरीके से दिखाई जाएगी विरासत और विकास के विजन

Maha Kumbh 2025: मेला प्राधिकरण सीएम योगी की विरासत और विकास की दृष्टि के अनुरूप महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ के रूप में भी विकसित कर रहा है। इसी दिशा में वीआर और डिजिटल तकनीक के जरिए महाकुंभ की पौराणिक परंपरा और गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर बनाया जा रहा है। सीएम योगी 27 नवंबर को प्रयागराज दौरे के दौरान डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर की रूपरेखा की समीक्षा करेंगे।

Maha Kumbh 2025: सीएम योगी करेंगे अवलोकन

डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में वर्चुअल रियलिटी, होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीक से महाकुंभ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। -वीआर होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन तकनीक का होगा इस्तेमाल सीएम योगी की दृष्टि के अनुरूप महाकुंभ को दिव्य और भव्यता के साथ डिजिटल महाकुंभ के रूप में विकसित किया जा रहा है। एक तरफ एआई, चैटबॉट, गूगल मैप इंटीग्रेशन वाले सर्विलांस सेंटर के जरिए महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा रहा है।

वहीं नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं से परिचित कराने के लिए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में वीआर तकनीक से होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीक से महाकुंभ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को दिखाया जाएगा। सीएम योगी महाकुंभ के डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर की गैलरी का अवलोकन करेंगे।

Maha Kumbh 2025: भीड़ के नियंत्रण पर खास फोकस

-महाकुंभ का सार प्रदर्शित किया जाएगा। डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में 8 गैलरी बनाई जा रही हैं। जिसमें आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिए समुद्र मंथन और महाकुंभ की गाथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इमर्सिव वॉक-वे गैलरी में भी आगंतुक वर्चुअल तकनीक के जरिए समुद्र मंथन की घटना का खुद अनुभव कर सकेंगे। इमर्सिव वॉक-वे गैलरी जहां परंपरा और नवीनता का संगम है, वहीं मिस्टिक वॉक-वे आपको महाकुंभ की आध्यात्मिक आभा का अवलोकन कराएगा।

यह भी पढ़ेंः-Betia News : पति ने धारदार हथियार से की पत्नी को उतारा मौत के घााट

वर्चुअल रियलिटी और एलईडी टनल में समुद्र मंथन की कहानी कुंभ, प्रयागराज और त्रिवेणी संगम के समृद्ध इतिहास और विरासत का अनूठा अनुभव देगी। होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से महाकुंभ का सार प्रदर्शित किया जाएगा। महाकुंभ के अनूठे अनुभवों को संजोने और उन्हें घर ले जाने के लिए विशेष स्मृति चिन्हों का एक स्मारिका स्टोर बनाया गया है। इसके साथ ही यूनिडायरेक्शनल विजिटर फ्लो और रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित और तनाव मुक्त भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें