Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराहुल का ऐलान, इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले करेंगे...

राहुल का ऐलान, इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले करेंगे ये काम

Raebareli News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी और इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो मैं गरीबों और किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा। राहुल गांधी सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के चुनावी दौरे पर हैं। वह महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस जो कहती है वो करती है

राहुल गांधी ने कहा कि 1 जुलाई 2024 को बहुत बड़ा जादू होने वाला है। अगर महिलाओं के खाते में 8500 रुपये आ जाएं तो भरोसा हो जाएगा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। राहुल गांधी ने कहा कि आप सब देखेंगे, 4 जून को भारतीय गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा, आप लोग वोट करें। सोच समझकर करें। आपका वोट न केवल लोकतंत्र की रक्षा करेगा बल्कि आपके परिवार का भाग्य भी बदल देगा।

रायबरेली से बताया रिश्ता

कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि केंद्र में सरकार बनते ही एक साल के अंदर युवाओं को पक्की नौकरी देंगे और यह वादा मैं आज अपनी कर्मभूमि पर खड़े होकर कर रहा हूं। रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल ने कहा कि रायबरेली का गांधी परिवार से 100 साल पुराना रिश्ता है। मेरी मां सोनिया गांधी और दादी इंदिरा गांधी का संबंध यहां से हैं।’ रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है, इसीलिए मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं।’

 यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी बोले- समाजवादी पार्टी की केवल माफिया के प्रति सहानुभूति

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं-सोनिया जी और इंदिरा जी। मेरी मां को यह पसंद नहीं था लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है। उसकी रक्षा भी करती है। मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए यह किया। इसलिए उन दोनों को नमन करते हुए और इंदिरा जी को श्रद्धांजलि देते हुए रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं। इस मौके पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें