spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAll party meeting: विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार...

All party meeting: विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, दिया आश्वासन

All party meeting: सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले आज सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस दौरान विपक्ष ने सरकार के समक्ष कुछ मांगें और सुझाव रखे। साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया कि इन्हें राज्यसभा के सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और कार्य मंत्रणा समिति के समक्ष रखा जाएगा और इन पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

All party meeting: ध्यान से सुने सभी सुझाव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में 30 राजनीतिक दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया। सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और सरकार ने विपक्ष की मांगों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। सरकार विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, हम सिर्फ यही चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले।

यह भी पढ़ेंः-फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे थे 11 बांग्लादेशी नागरिक, वापस भेजे गए घर

संजय सिंह ने मांगा वक्फ बिल का मसौदा

बैठक में अडानी समूह से जुड़े मामले, मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से चल रही हिंसा और वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा भी विपक्ष की ओर से उठाया गया। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि सरकार वक्फ बिल लाने की बात कर रही है लेकिन इसका मसौदा अभी तक तैयार नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने वक्फ बिल पर मुद्दा उठाया कि अगर जेपीसी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है तो सरकार कैसे कह सकती है कि हम वक्फ बिल लागू करेंगे। इस दौरान संसद में कई क्षेत्रीय दलों ने भी अपने राज्यों से जुड़े मुद्दे उठाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें