spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP: 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 16 मई तक आधी-बारिश की संभावना

MP: 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 16 मई तक आधी-बारिश की संभावना

Bhopal Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूककर तेज हवा से आंधी और बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को शाजापुर, छिंदवाड़ा, रतलाम समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। शाजापुर-रतलाम में तेज आंधी चली। कई जगहों पर ओले भी गिरे। जबकि मुरैना जिले के अंबाह में शाम को तेज आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा मौसम बना रहा है। यही कारण है कि, 16 मई तक आंधी-बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए है।

ये भी पढ़ेंः- Sushil Modi Death: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का निधन, आज पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर

इन जिलों में बदलेगा मौसम 

 इधर, नरसिंहपुर में दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री रहा। जबकि शिवपुरी, खजुराहो, खंडवा, रायसेन, रतलाम, दमोह और टीकमगढ़ में गर्मी देखने को मिली। जबकि धार की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें