Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन, कई...

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद

Varanasi News : भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वाराणसी सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। मंगलवार, 14 मई को सातवें चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन था।

जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पढ़ा शपथ पत्र

पुष्य नक्षत्र, गंगा सप्तमी के शुभ संयोग में प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रस्तावकों-आचार्य पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविण, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल कर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम को दिया। इस दौरान मोदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने शपथ पत्र पढ़ा।

काशी के विद्वानों के अनुसार आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य के संयोग से रवि योग ग्रहों के लिए अच्छी स्थिति बना रहा है। मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभीष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में कोई भी कार्य किया जाए तो उसका पूरा होना निश्चित माना जाता है। तीसरी बार नामांकन से पहले नरेंद्र मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। काशी की मान्यताओं के अनुसार नामांकन के लिए बाबा से अनुमति मांगी गयी थी।

कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री के नामांकन के समय बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. महेंद्रनाथ पांडे समेत केंद्र सरकार के आधा दर्जन मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नामांकन स्थल के बाहर जेपी नड्डा और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- Lok Sabha elections: हैट्रिक लगाने के जुगाड़ में अपना दल (एस), खाता खोलने के दबाव में सपा-बसपा

साथ ही शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आरपीआई (ए) प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, अपना दल (एस) प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन. चद्रबाबू नायडू, लोक जनशक्ति जैसे नेता पार्टी प्रमुख चिराग पासवान, पवन कल्याण, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद मौजूद रहे। नामांकन के बाद आभार जताने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष सभागार के लिए रवाना हो गए। यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट से झारखंड के कोडरमा के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें