Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभल्ला कॉलेज स्टेडियम को खेलों के लिए किया गया तैयार, सीएम धामी...

भल्ला कॉलेज स्टेडियम को खेलों के लिए किया गया तैयार, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

Haridwar News : शहर के बीचो-बीच हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा नौ करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत भल्ला कालेज स्टेडियम को अब खेल प्रेमी व संस्थाएं उपयोग कर सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित इस स्टेडियम का 11 नवंबर को मुख्यमंत्री धामी ने उद्घाटन किया था।

इस वेबसाइट के माध्यम से करा सकते है बुकिंग  

एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि, प्राधिकरण मामूली दरों पर स्टेडियम खेलों के लिए सशर्त उपलब्ध कराएगा। इसके लिए दिन के करीब पांच हजार और डे-नाइट के लिए इससे करीब चौगुनी राशि शुल्क के रूप में जमा करानी होगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। मैच और टूर्नामेंट कराने वाली संस्थाएं और खिलाड़ी एचआरडीए की वेबसाइट www.hrdasports.com के माध्यम से भी स्टेडियम की बुकिंग करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : एक साथ 10 हजार गायों के रहने की व्यवस्था, CM यादव ने किया हाइटैक गौ-शाला का भूमिपूजन 

Haridwar News  

बता दें, एचआरडीए के अनुसार नवनिर्मित भल्ला स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मनकों को पूरा करने वाला क्रिकेट ग्राउंड है, जिसमें डे और नाइट सभी तरह के मैच कराए जाने की सुविधा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित कराने की फीस भी न्यूनतम रखी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें