IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मेजबान टीम पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पंजों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी को 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की अहम बढ़त मिल गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
IND vs AUS 1st Test Live Score: बुमराह-हर्षित राणा का जादू चला
बता दें कि 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में पिछड़ जाएगी, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शानदार वापसी दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया।
जिससे ऑस्ट्रेलिया उबर नहीं पाई और पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर गेंदबाज खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने सबसे बड़ी पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS, 1st Test Day 1: टीम इंडिया की जोरदार वापसी
IND vs AUS 1st Test: भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी
इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। नितीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए।
IND vs AUS: पहले ही दिन गिरे 17 विकेट
गौरतलब है कि अब तक सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। भारत की ओर से स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 2 ओवर फेंके, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने सिर्फ 5 ओवर किए। इससे साफ पता चलता है कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है।
बता दें कि मैच के पहले ही दिन कुल 17 विकेट गिरे। पहले टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हुई और फिर ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए। इस तरह पहले दिन से ही मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज फ्लॉप रहे।