Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, हादसे में एक किसान की दर्दनाक...

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत

Jalaun Road Accident : जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जालौन की मंडी में धान बेचकर वापस अपने गांव जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में किसान की मौत हो गई, जबकि चालक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली         

जालौन में देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान नई सड़क बनने के बीच में एक ब्रेकर टाइप का मिला और तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया। जिस पर बैठे चालक सहित युवक ट्रैक्टर से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

इलाज के दौरान घायल किसान की मौत  

जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां जालौन की मंडी में धान बेचकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ब्रेकर बना हुआ था। तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित खंती में जाकर पलट गया, जिस पर बैठे चालक एवं किसान गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर किसान की मौत हो गई। वहीं चालक का इलाज किया जा रहा है।

 ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

Jalaun Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम 

मामले की जानकारी देते हुए चालक कल्याण ने बताया कि, वह रात को जालौन से गांव जा रहा था। रास्ते में पाइप डालकर उस पर मिट्टी डालकर ब्रेकर बना दिया गया था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसे पर बैठे किसान अपना नियंत्रण खो बैठा और वह गिर पड़ा । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें