Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBundelkhand: मूंगफली की बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे, ऐसे...

Bundelkhand: मूंगफली की बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे, ऐसे बदली किस्मत

Bundelkhand:  बुंदेलखंड की धरती पर इस बार मूंगफली (Peanut Cultivation) की बंपर पैदावार होने से किसान बेहद खुश हैं। मूंगफली उत्पादन से किसानों को भारी मुनाफा मिलने से इसकी खेती का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में मूंगफली की खेती करने वाले किसानों की किस्मत भी बदल रही है। बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल में इस बार मूंगफली की बंपर पैदावार होने से किसान बेहद खुश हैं।

परंपरागत खेती ने बदली किसानों की किस्मत 

परंपरागत खेती के साथ ही किसान मूंगफली की खेती से अपनी किस्मत बदल रहे हैं। बुंदेलखंड की मूंगफली की उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में भारी मांग होने से किसान बेहद खुश हैं, क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ गुना हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली का उत्पादन हुआ है।

मूंगफली की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि यहां की मूंगफली ऊपर से क्रीम रंग की होती है। लेकिन खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। इसलिए इसकी मांग महानगरों में ज्यादा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसपी सोनकर का कहना है कि मूंगफली में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ई, आयरन और जिंक भरपूर मात्रा में होता है। इसके सेवन से बच्चे कुपोषण जैसी बीमारियों से बचे रहते हैं।

बुंदेलखंड की धरती पर मूंगफली की खेती का बढ़ रहा ग्राफ

इस बार बुंदेलखंड में 13840  हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली का उत्पादन हुआ है। इस बार बुंदेलखंड के महोबा में 118 92 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली का उत्पादन हुआ है। जबकि बांदा में एक हजार पचहत्तर हेक्टेयर और हमीरपुर जिले में 872 हेक्टेयर में मूंगफली का उत्पादन हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले साल बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल में नौ हजार छह सौ सत्रह हेक्टेयर में ही इसका उत्पादन हुआ था।

ये भी पढ़ेंः- किसानों को बड़ी राहत, पट्टे की जमीन पर खेती करने वालों के लिए खुशखबरी

मूंगफली की खेती ने बदली हजारों किसानों की किस्मत

हमीरपुर के कृषि उपनिदेशक हरिश्चंद्र भार्गव ने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र की धरती पर मूंगफली की खेती से किसानों की किस्मत बदल रही है। इसकी फसल कीटों और बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित रहती है। कम लागत में मूंगफली की खेती से कई गुना मुनाफा होने के कारण हर साल इसकी खेती का रकबा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल किसानों ने नौ हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंगफली की खेती की थी, जबकि इस साल साढ़े तेरह हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंगफली का उत्पादन हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें