Ujjain News : गणेश टेकरी पटेल नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने मंगलवार यानी 14 जून को चिमनगंज थाने पहुंचकर बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, उसकी बेटी सोमवार दोपहर के समय घर से लापता हो गई है।
पुलिस ने नही की कोई मदद
दरअसल, पुलिस ने महिला की रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया लेकिन, बेटी को तलाश करने में मदद नहीं की। जिसके बाद पीड़ित महिला पति के साथ थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है। बता दें, परिजनों की तलाशी के बाद पता चला कि, उनकी बेटी कान्हा नाम के एक युवक के साथ भागी है। वहीं जब कान्हा यादव का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मकान मालिक से लिया व फोन पर संपर्क किया तो कान्हा ने कहा कि, हमने भोपाल में शादी कर ली है अब हमारा पीछा मत करना।
ये भी पढ़ें: MP: 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 16 मई तक आधी-बारिश की संभावना
महिला व उसके पति ने बताया कि, कान्हा उनकी बेटी से बात भी नहीं करा रहा है। फिलहाल दोनों क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे हैं। महिला का कहना है कि, पुलिस को उनका लोकेशन व पता मिलने के बाद भी कोई मदद नहीं कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)