Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP News: 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे कोबरा का रेस्क्यू, खतरनाक...

MP News: 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे कोबरा का रेस्क्यू, खतरनाक सांप को देख उड़े लोगों के होश

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरे कोबरा सांप (cobra snake) को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। यह सांप करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित मलकापुर गांव का बताया जा रहा है। यहां एक बोरवेल में मोटर बंद थी। उसी दौरान सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी, जिस पर खेत मालिक सतर्क हो गया और उसने इसकी सूचना सर्प मित्र को दी।

अजीब आवाज सुनकर पहुंचे मजदूरों के उड़े होश

मलकापुर के खेत मालिक पुष्प मालवीय ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिनों से पानी की मोटर जाम थी। इस बोरवेल से घरेलू उपयोग के लिए पानी लिया जाता था। जब मोटर से पानी आना बंद हो गया तो उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया। जब मोटर को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा था तो बोर से फुफकारने की आवाज आई। इसके बाद यह अनुमान लगाया गया कि बोर में कोई सांप फंसा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः- नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने चार तस्करों पर कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

फार्म मालिक पुष्प मालवीय के अनुसार कोबरा बोर केसिंग के ढक्कन से पाइप के जरिए नीचे चला गया था और मोटर पर बैठ गया था, जिससे पानी की मोटर जाम हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। वे मौके पर पहुंचे और बोर में तार का हुक डालकर सांप को बाहर निकाला।

पांच फीट लंबा था कोबरा सांप

विशाल के अनुसार यह कोबरा सांप करीब पांच फीट लंबा था और बोर में फंसने के कारण सुस्त हो गया था। रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। विशाल का कहना है कि जब भी सांप दिखे तो उसके लिए सर्प मित्र की मदद लेनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों को कोई खतरा नहीं होता, वहीं सांप की जान भी बच जाती है। सर्प मित्र अपने काम में दक्ष होते हैं, जिससे सांप को सुरक्षित स्थान पर सफलतापूर्वक छोड़ा जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें