Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। साथ ही मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किए। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह भेज्जी थाना अंतर्गत एक जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
Sukma Encounter: 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
खबर के मुताबिक, डीआरजी की टीम नक्सलियों (Naxalites) को घेरने निकली थी। सूचना मिली थी कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ के जंगल में घुस आए हैं। इसके बाद ही टीम घेराबंदी के लिए निकल पड़ी। मुठभेड़ में डीआरजी जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे।
इस मुठभेड़ (Sukma Encounter) में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और 10 शव बरामद किए गए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कम से कम 257 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 861 गिरफ्तार किए गए हैं और 789 ने आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में अवैध तस्कर गिरफ्तार
CM साय ने सुरक्षा बलों की इस उपलब्धि पर जताई खुशी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सुरक्षा बलों ने आज सुबह सुकमा जिले में एक बड़े ऑपरेशन में 10 नक्सलियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)