Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसड़क निर्माण की मांग को अनशन पर बैठे ग्रामीण, विधायक ने दिया...

सड़क निर्माण की मांग को अनशन पर बैठे ग्रामीण, विधायक ने दिया समर्थन

Gopeshwar News : चमोली जिले के उर्गम घाटी के ग्रामीण लंबे समय से सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग मनवाने के लिए ग्रामीणों ने 19 नवंबर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया था।

विधायक लखपत सिंह बुटोला ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन 

गुरुवार को बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला अनशन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, वे उनके साथ हैं और उनकी मांग को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठे वायदे करके जनता को गुमराह कर रही है। विधायक ने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही।

ये भी पढ़ें: Haridwar News : नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में अवैध तस्कर गिरफ्तार

Gopeshwar News : कांग्रेस पार्टी के कई अधिकारी मौजूद  

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, ऊषा रावत, धीरेन्द्र गरोडिया सूर्य प्रकाश पुरोहित, गोपाल सिंह रावत, मदन लोहानी, किशोरी लाल, प्रताप लाल आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें