Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38...

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

PakistanTerrorist Attack: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। यहां हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के संवेदनशील इलाके खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले 38 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Terrorist Attack:अभी किसने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

एआरवाई न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के ओचट इलाके में एक यात्री वैन गोलीबारी की गई। जिसके बाद वैन में आग लग गई। इस दौरान वाहन में सवार 38 लोगों की जान चली गई। खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है। अधिकारियों ने बताया कि ये घटनाएं सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी हैं, जिसने हाल के महीनों में दर्जनों लोगों की जान ले ली है।

Pakistan Terrorist Attack: पिछले महीने 11 लोगों की गई थी जान

बता दें कि आतंकवादियों के खून-खराबे से लहूलुहान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत कबायली संघर्ष के लिए भी कुख्यात है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के अपर कुर्रम जिले में दो कबायलियों के बीच संघर्ष में 11 लोगों की जान चली गई थी। जियो की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के ओचट इलाके में यात्री वाहनों पर यह हमला किया गया। वाहनों में सवार लोग पाराचिनार से पेशावर जा रहे काफिले का हिस्सा थे। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ेंः- रूस ने बढ़ाई दुनिया में चिंता, यूक्रेन पर पहली बार दागी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कुर्रम में हुई इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है और मरने वालों के परिजनों के प्रति दुख जताया है। पीपीपी के मीडिया सेल द्वारा एक्स पर पोस्ट में उनके हवाले से कहा गया, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें