Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनVikrant Massey ने "द साबरमती रिपोर्ट" के सभी कलाकारों का जताया आभार

Vikrant Massey ने “द साबरमती रिपोर्ट” के सभी कलाकारों का जताया आभार

Lucknow News : फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। फिल्म में मेरे सहित सभी कलाकरों ने बड़ी मेहनत की है। पूरी टीम की इच्छा है कि, हर कोई फिल्म को देखने जाये। फिल्म की कहानी, कलाकरों की मेहनत पर अपनी ओपिनियन भी दें।

Vikrant Massey ने सीएम योगी का जताया आभार   

लखनऊ में फिल्म के प्रमोशन के लिए मॉल में पहुंचें अभिनेता मैसी ने कहा कि, फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह फिल्म को उत्तर प्रदेश के सभी लोग देख सके, इसके लिए टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म को अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी देखने के लिए जा सकते है। मेरा मानना है कि, फिल्म की कहानी लोगों को अवश्य ही पसंद आयेगी।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘अग्नि’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

विक्रांत व राशी खन्ना ने सीएम योगी से की मुलाकात   

लखनऊ में फोनिक्स प्लासियो में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूवी देखने पहुंचने पर अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) व अभिनेत्री राशी खन्ना (Rashi Khanna) ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान मंत्रीमंडल के अन्य मंत्री एवं भाजपा के प्रमुख नेतागण मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें