Indira Gandhi , नई दिल्ली: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 107वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
राहुल-खड़गे ने समाधि शक्ति स्थल अर्पित की पुष्पांजलि
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कांग्रेस ने भी इंदिरा गांधी को याद किया और आभार व्यक्त किया। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “साहस, शक्ति, समर्पण और दृढ़ संकल्प की पर्याय, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह राजघाट के पास इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
खड़गे ने एक्स पर लिखा, “करोड़ों भारतीय ‘भारत की लौह महिला’ श्रीमती के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ योगदान दिया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दादी साहस और प्रेम दोनों की मिसाल थीं। उनसे ही मैंने सीखा है कि असली ताकत राष्ट्रहित के पथ पर निडर होकर चलना है। उनकी यादें मेरी ताकत हैं, जो मुझे हमेशा रास्ता दिखाती हैं।”
ये भी पढ़ेंः- अखिलेश के इस दावे ने BJP खेमे में मचाई खलबली ! बोले- उपचुनाव के बाद होगा बड़ा खेला
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी
बता दें कि 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 (अपनी हत्या तक) तक देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली महिला थीं। 31 अक्टूबर 1984 को अकबर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)