Nuh News: हरियाणा के नूंह में मूली की फसल ने किसानों की किस्मत बदल दी है। किसानों की मूली की फसल से काफी मुनाफा मिल रहा है। नूंह के मरोरा और खानपुर गांव के किसान मूली की फसल से काफी लाभ उठा रहे हैं। कई फसलों को शामिल कर किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। दरअसल असली-मरोरा गांव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है। यहां खेती के कई बीज उगते हैं, जिसमें मूली की खेती के लिए कई पौधे शामिल हैं।
एक लाख तक कमा लेते हैं किसान
बताया जा रहा है कि तीन महीने के अंदर किसान करीब एक लाख रुपये तक कमा लेते हैं, जिससे उनका जीवन यापन सुचारू रूप से चलता है। किसान यासिर ने बताया कि यहां काफी समय से मूली की खेती की जा रही है और इसकी बिक्री भी काफी ज्यादा है। यहां सर्दियों के मौसम में मूली की खेती होती है और इसका कारोबार 500 से एक हजार रुपये रोजाना हो जाता है।
50 सालों से की जा रही खेती
ग्रामीण मुश्ताक ने बताया कि मूली की खेती कई तरह से की जाती है। यहां मूली की मांग ज्यादा होने के कारण ज्यादातर लोग इसकी खेती करते हैं। ग्राहक जफरुद्दीन ने बताया कि मूली तो सभी जिलों में पाई जाती है, लेकिन मरोरा की मूली ज्यादा पहचानी जाती है। यहां की मूली लजीज होती है, इसलिए मूली का स्वाद देखकर ही पता चल जाता है। यहां पिछले 50 सालों से मूली की खेती की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- हिमंता बिस्वा सरमा बोले- जो आपकी पीड़ा वही बीजेपी का कष्ट, सरकार बनते ही लौटाएंगे पैसा
मरोरा गांव की मूली का स्वाद ही अलग
ग्राहक जफरुद्दीन ने बताया कि मरोरा गांव की मूली में यही स्वाद होता है और इसी वजह से यह और भी लाजवाब बन जाती है। मैं पिछले 10 सालों से इस गांव से मूली खरीद रहा हूं। मूली के अलावा नूंह के किसान ज्वार-बाजरा की फसल भी उगाते हैं। इसकी कटाई के बाद ही वह अपने खेत में मूली की फसल की मांग करते हैं और उसके बाद हिसाब करते हैं।