Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: गोमती मित्रों की मेहनत का नतीजा, सीता कुंड धाम दिखने लगा...

Sultanpur: गोमती मित्रों की मेहनत का नतीजा, सीता कुंड धाम दिखने लगा खूबसूरत

Sultanpur: पिछले 12 वर्षों से श्री सीताकुण्ड धाम की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुन्दरता के लिए गोमती मित्र मण्डल परिवार जिस धैर्य के साथ तन, मन, धन से प्रयासरत है, उसका परिणाम अब नगर वासियों को भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

गोमती मित्रों की बड़ी सफलता

नगर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद में यदि किसी से भी रिश्तेदार मिलने आते हैं और पूछते हैं कि सुल्तानपुर में देखने लायक कुछ है क्या, तो मुख्य रूप से सभी लोग श्री सीताकुण्ड धाम का ही नाम लेते हैं और यह गोमती मित्रों की बहुत बड़ी सफलता है।

यहां तक ​​कि स्थानीय पर्वों अथवा बड़े स्नान पर्वों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु भी गोमती मित्रों की मेहनत के आगे नतमस्तक नजर आते हैं।

यह भी पढ़ेंः-PM Modi के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार से हुए सम्मानित

श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

अब तो नगर वासी भी साप्ताहिक श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, रविवार 17 नवम्बर को आयोजित साप्ताहिक श्रमदान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राकेश सिंह दद्दू, पप्पू शर्मा, मुन्ना पाठक, मुन्ना सोनी, दिनकर प्रताप सिंह, ओम प्रकाश कसौधन, राजीव कसौधन, सुजीत कसौधन, सोनू सिंह, अनुज सिंह, श्याम, अर्जुन, अभय, आयुष, प्रांजल, आभास, यश एवं अन्य गोमती मित्रों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ; श्रमदान के बाद उपस्थित नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं ने मां गोमती के जयकारों से पूरे तट को गुंजायमान कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें