Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकैलाश गहलोत के इस्तीफे पर AAP ने कहा- ED - CBI के...

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर AAP ने कहा- ED – CBI के सहारे चुनाव लड़ रही BJP

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का कहना है कि वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पास दिल्ली की जनता को देने के लिए कुछ नहीं है और वह सिर्फ ईडी-सीबीआई के भरोसे चुनाव लड़ रही है।

विपक्षी नेताओं पर लगातार पड़ रहे छापे: AAP

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे, हालांकि उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हम लगातार देख रहे थे कि कैलाश गहलोत पर आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे पड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया है।

एजेंसियों के सहारे चुनाव लड़ रही बीजेपीः AAP

इससे साफ है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह सिर्फ एजेंसियों के जरिए चुनाव लड़ रही है। वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से साफ पता चलता है कि जिन मुद्दों पर भाजपा लड़ रही है, उनको लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर असंतोष है।

यह भी पढ़ेंः-Govinda Hospitalized: रोड शो के दौरान अचानक बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में यमुना और शीश महल की सफाई जैसे मुद्दे उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी लगातार इन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रही है। यह साफ है कि पार्टी अपने वादे पूरे करने में विफल रही है। उसे सिर्फ अपने राजनीतिक हितों की चिंता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें