Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: अखिलेश-मायावती से लेकर चंद्रशेखर तक ने योगी सरकार...

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: अखिलेश-मायावती से लेकर चंद्रशेखर तक ने योगी सरकार को घेरा

Jhansi Medical College Fire , लखनऊ : यूपी के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में शुक्रवार को अचानक लगी आग 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। जबकि कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वार्ड में करीब 54 नवजात शिशु भर्ती थे। झांसी अग्निकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इस अग्निकांड पर राजनेताओं ने कड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव से लेकर मायावती और चंद्रशेखर आजाद तक इस मामले में कड़े सवाल किए हैं। इस मामले में यूपी सरकार की ओर से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

अखिलेश ने पीड़ितों को 1-1 करोड़ रुपये देने को कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College Fire) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत और कई बच्चों के घायल होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। सभी को श्रद्धांजलि। आग लगने का कारण ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’ में लगी आग बताई जा रही है। यह सीधे तौर पर मेडिकल प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की घटिया क्वालिटी का मामला है। इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, सीएम को चुनाव प्रचार छोड़कर, ‘सब कुछ ठीक है’ के झूठे दावों को छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं की खराब स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, वे ही इस दर्द और पीड़ा को समझ सकते हैं। यह केवल सरकारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। उम्मीद है कि चुनावी राजनीति करने वाले लोग पारिवारिक आपदा की इस घड़ी में इसकी ईमानदारी से जांच कराएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर से नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन लाएंगे।

उन्होंने आगे लिखा, “सबसे पहले यूपी की भाजपा सरकार को सभी जले हुए बच्चों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए और जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, उन्हें 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए। गोरखपुर जैसी घटना नहीं दोहराई जानी चाहिए।”

मायावती ने की दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुःखद घटना से हंगामा और गुस्सा स्वाभाविक है। ऐसी जानलेवा लापरवाही के दोषियों को सख्त कानूनी सजा मिलना जरूरी है। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव है, फिर भी सरकार को पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- झांसी में दर्दनाक हादसा ! अस्पताल में लगी आग में 10 बच्चे जिंदा जले,  CM योगी ने जताया दुख 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने जताया शोक

भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे (Jhansi Medical College Fire) पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में लगी भीषण आग में 10 नवजात शिशुओं की असामयिक मृत्यु और 16 से अधिक बच्चों के घायल होने की घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। यह हादसा अस्पतालों में सुरक्षा और आपातकालीन उपायों की गंभीर कमी को उजागर करता है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के झांसी में 10 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक नवजात शिशुओं के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें