Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUPPSC PCS 2024 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन दो शिफ्ट...

UPPSC PCS 2024 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

UPPSC PCS Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब यह परीक्षा एक ही दिन यानी 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने पहले दो दिन में यह परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन छात्रों के विरोध और प्रयागराज में हुए प्रदर्शन के बाद इस फैसले को बदल दिया गया है।

UPPSC PCS Exam Date: पहले 7-8 दिसंबर को होनी थी परीक्षा

आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। इस फैसले से छात्र संतुष्ट हैं। वे पहले दो दिन परीक्षा कराने की घोषणा से नाराज थे और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

ये भी पढ़ेंः- UPPSC Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, एक ही दिन होगी UPPSC Pre परीक्षा

RO/ARO परीक्षा के लिए समिति गठित

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने RO (राजस्व अधिकारी) और ARO (सहायक राजस्व अधिकारी) परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर एक समिति का गठन भी किया है। यह समिति परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित करने का काम करेगी, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता आ सके और छात्रों को बेहतर अनुभव मिल सके।

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद बादल फैसला

बता दें कि आयोग ने यह फैसला प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद लिया है। छात्रों का कहना था कि परीक्षा को दो दिनों में बांटने से उन्हें बेहद तनाव और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा छात्रों को एक दिन में दो सत्रों के बीच का समय भी काफी लंबा लग रहा था। इस विरोध को देखते हुए यूपीपीएससी ने छात्रों की परेशानी को समझते हुए एक दिन में परीक्षा कराने का फैसला लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें