Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष पर गरजे पीएम, कहा सपा-कांग्रेस के लिए...

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष पर गरजे पीएम, कहा सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं

Barabanki : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। जब संविधान बना तो संविधान सभा ने तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। लेकिन इन लोगों (कांग्रेस) ने 10 साल पहले आरक्षण को धर्म के आधार पर देने की कोशिश की थी।

आपके पास एक ही विकल्प है कमल : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कर्नाटक में ऐसा कर चुके हैं। वहां उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को ओबीसी में बदल दिया। उन्होंने वहां ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण का बड़ा हिस्सा लूट लिया। क्या हम ओबीसी और एससी का आरक्षण छीनने देंगे? बाबा साहेब द्वारा दिये गये आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता। ये लोग आरक्षण और संविधान के विरोधी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज विपक्ष के पूरे कुनबे पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तो हमला बोला ही है, बिहार के विपक्ष को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि उनके चारा घोटाले के चैंपियन (लालू यादव) जो फिलहाल स्वास्थ्य का बहाना बनाकर जेल से बाहर घूम रहे हैं। वे यहां तक कह रहे हैं कि मुसलमानों को अब पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका मतलब यह है कि दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के पास कुछ नहीं बचेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजरानी रावत और कौशल किशोर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर बाराबंकी और मोहनलालगंज से बीजेपी के सांसद हों तो अच्छा होगा। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से भी ज्यादा योजनाएं लाएंगे। यहां का विकास करेंगे। अगर इंडिया गठबंधन वाले सांसद बन गए तो दिन भर मोदी को गाली देंगे। बताओ, क्या तुम अपना वोट बर्बाद करोगे? हर बूथ पर भाजपा को विजयी बनाना है।

उन्होंने कहा कि आपको ऐसे सांसद चाहिए जो आपके लिए काम करें। हमें ऐसे सांसद चाहिए जो क्षेत्र का विकास करें और पांच साल तक मोदी को गाली न दें। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है- कमल।

उन्होंने कहा कि आज एक तरफ राष्ट्रहित के लिए समर्पित बीजेपी-एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, ये लोग ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगे हैं। इधर, बबुआ जी यानी समाजवादी राजकुमार अब नई मौसी के यहां शरण ले चुके हैं।

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नई बुआ बंगाल में है। अब बंगाल से उनकी बुआ ने इंडी गठबंधन के लोगों से कहा है कि मैं आपको बाहर से समर्थन दूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरे दल से कहा है कि पंजाब में अगर कोई हमारे खिलाफ बोलेगा तो सावधान रहें। ये सभी पीएम पद के लिए भी मुंगेरी लाल को पीछे छोड़ रहे हैं। उनके सपनों की सीमा देखिए। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को रायबरेली की जनता चुनेगी। यह सुनते ही समाजवादी राजकुमार का दिल टूट गया, न सिर्फ आंसू निकले बल्कि दिल के सारे अरमान बह गए।

सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं उन्हें बेनकाब करता हूं तो वे बेचैन हो जाते हैं, उनकी नींद उड़ जाती है।’ कुछ भी कहने लगते हैं, गाली देने लगते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या आप 100 सीसी इंजन के साथ 1,000 सीसी की स्पीड हासिल कर सकते हैं? यदि आप विकास की तेज गति चाहते हैं तो यह केवल एक मजबूत सरकार ही दे सकती है…केवल भाजपा सरकार ही दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः-UP Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में राजनाथ सिंह समेत इन पांच मंत्रियों की साख दांव पर

उन्होंने कहा कि यहां सपा के एक बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर बेकार है। वहीं, कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की तैयारी में है। उनके लिए सिर्फ उनका परिवार और सत्ता मायने रखती है। अगर सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को दोबारा टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें