Maharashtra Elections, मुंबई: चुनाव आयोग की टीम ने कल रात छत्रपति संभाजीनगर जिले के सिल्लोड में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 19 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए। आयोग की टीम ने आभूषण और कार को सिल्लोड पुलिस स्टेशन लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी लतीफ पठान ने बताया कि चुनाव निरीक्षण दल कल रात सिल्लोड में निलोद फाटा के पास एक चेक पोस्ट पर पुलिस के साथ नाकाबंदी कर रहा था।
19 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
इस दौरान संभाजीनगर से जलगांव जा रही एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें करीब 19 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसी तरह गुरुवार को नागपुरी गेट पुलिस ने अमरावती के नागपुरी गेट चौक से दरियापुर की ओर जा रहे एक वाहन से 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और 17 लाख रुपये के चांदी के आभूषण जब्त किए।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra election: शाह बोले- NDA का मतलब विकास और महाविकास आघाड़ी का मतलब विनाश
Maharashtra Elections: जांच में जुटी पुलिस
नागपुर गेट पुलिस ने जानकारी दी है कि सीक्वेल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स का यह वाहन दरियापुर से अकोला जा रहा था। नागपुर गेट पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी कहां जा रहा था। इसके साथ ही गुरुवार को पुलिस ने अमरावती शहर में दो वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इन मामलों की गहन जांच जारी है।