Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलSRH vs GT IPL 2024 Playoffs: बारिश बनी हैदराबाद के लिए वरदान,...

SRH vs GT IPL 2024 Playoffs: बारिश बनी हैदराबाद के लिए वरदान, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी

SRH vs GT IPL 2024 Playoffs, Hyderabad :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) का 66वें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना था।  लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द कर दिया गया। जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ (Playoffs) में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

CSK vs RCB IPL 2024 Playoffs: कौन होगी प्लेऑ की चौथी टीम

हैदराबाद के अब 15 अंक हो गए और ये तय हो गया कि हैदराबाद टॉप-4 में रहेगी। अगर हैदराबाद की टीम रविवार को पंजाब किंग्स खिलाफ होने वाले मैच में जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

यानी अब प्लेऑफ में एक ही टीम पहुंच सकती है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिलचस्प हो गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- SRH vs GT Pitch Report: गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेंगे हैदराबाद के ‘सनराइजर्स’

अब सीएसके और आरसीबी का मैच नॉकआउट हो गया है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। हालांकि इस मैच में नेट रन रेट भी देखा जाएगा। हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच रद्द होने से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। प्वाइंट टेबल में सीएसके तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है।

CSK vs RCB IPL 2024: ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी बेंगलुरु

अगर आरसीबी चेन्नई को हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को कम से कम 18 रनों से जीत दर्ज करनी होगी या फिर 18.1 ओवर से पहले रनों का पीछा करना होगा, तभी वह सीएसके के नेट रन रेट से आगे निकल पाएगी। हालांकि इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यानी चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने के ज्यादा चांस हैं।

गुजरात ने किया निराशाजनक अंत 

गौरतलब है कि जीटी पहली आईपीएल टीम भी बन गई जिसके मैच लगातार रद्द किए गए। इससे उनके आईपीएल 2024 सीज़न का निराशाजनक अंत भी हुआ। शुबमन गिल की अगुवाई वाली टीम को कैंसर जागरूकता का समर्थन करने के लिए लैवेंडर जर्सी पहननी थी, लेकिन बारिश के कारण ऐसा करने का मौका नहीं मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें