Anita Choudhary murder case, जोधपुरः शहर की सबसे चर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या का अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपी की रिमांड अवधि 16 नवंबर को खत्म हो रही है। पुलिस धीरे-धीरे कुछ बातें उजागर कर रही है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह पर अभी भी चुप्पी साधे हुए है। पुलिस ने अब तक जो कहानी बताई है, उसके मुताबिक लूटपाट और नशीली दवा का ओवरडोज देकर बेहोश होने के बाद अनीता की हत्या बताई जा रही है।
Anita Choudhary murder case: ब्लेड या चाकू से काटा गया था शव
लेकिन पुलिस इस बात को लेकर भी असमंजस में है कि आरोपी गुलामुद्दीन ने इतनी कम रकम के लिए हत्या जैसी वारदात को अंजाम क्यों दिया। फिर उसने शव को टुकड़ों में काटकर दफना दिया। पुलिस ने बताया है कि हत्या हथौड़े से की गई और फिर चाकू या ब्लेड से शव को काटा गया, औजार भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने अनीता चौधरी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। बताया गया कि उसमें अहम सुराग मिले हैं, लेकिन पुलिस कह रही है कि इसमें भी उसके हाथ खाली हैं।
राजनीतिक दबाव का भी संदेह
दूसरी ओर मृतका अनीता चौधरी के परिजन और समाज के लोग अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। संदेह है कि वे किसी राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से प्रदेश के मुखिया आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि एक-दो दिन में शव के अंतिम संस्कार और पोस्टमार्टम पर कोई सहमति बन जाएगी। परिजन एक करोड़ के मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी की भी मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-गजब धोखाधड़ी! नेपाली युवकों को बनाया भारत का नागरिक और भेज दिया कंबोडिया, महिला गिरफ्तार
बता दें कि 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी ऑटो से गंगाना पहुंची थी और 30 अक्टूबर की रात को उसका शव छह टुकड़ों में आरोपी गुलामुद्दीन के घर के सामने गंगाना में मिला था। पुलिस ने हत्या में शामिल होने के संदेह में बिल्डर से भी पूछताछ की। आरोपी और बिल्डर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। बिल्डर को भी मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिल गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)