Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को जड़ा थप्पड़, जानें पूरा...

Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला

Rajasthan जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। ऐसे में देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने अपना आपा खोते हुए SDM को थप्पड़ मार दिया। वोटिंग के दौरान नरेश मीना लगातार चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग पर आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन में उनका चुनाव चिन्ह हल्का दिखाई दे रहा है।

जबरन मतदान केंद्र में घूसने की कोशिश

उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। वह समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे हाथापाई पर उतर आए। राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीना देवली-उनियारा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना की राह मुश्किल कर दी है 2023 के विधानसभा चुनाव में देवली-उनियारा सीट से विधायक चुने गए हरीश चंद्र मीना के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

2023 में हरीश चंद्र मीना ने भाजपा के विजय बैंसला को हराया था। 2023 के मुख्य चुनाव में यहां 74.37 फीसदी मतदान हुआ था। झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति को संभाला। उधर, खींवसर के कुचेरा में मतदान के दौरान बुजुर्ग कालूलाल घानी (68) को दिल का दौरा पड़ा। बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।

23 नवंबर को घोषित होंगे चुनाव

वहीं, देवली-उनियारा विधानसभा सीट के दो गांवों बिसलपुर और समरावता में ग्रामीणों ने अलग-अलग मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। इनमें देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख मतदाता हैं। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ेंः-Chandauli: करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप

उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों की राजनीतिक कहानी तय करेंगे। पांच सीटों- खींवसर, सलूंबर, चौरासी, देवली-उनियारा और झुंझुनूं पर कांटे की टक्कर है। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीना जैसे सियासी दिग्गजों की राजनीतिक प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ी लाल के भाई मैदान में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें