Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरHRTC पेंशनर्स ने शिमला में किया जोरदार प्रदर्शन , सरकार के खिलाफ...

HRTC पेंशनर्स ने शिमला में किया जोरदार प्रदर्शन , सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

HRTC Pensioners Protest : अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया। पेंशनर्स का कहना है कि, प्रदेश सरकार ने उन्हें 28 अक्तूबर को वेतन, पेंशन व डीए बढ़ोतरी के साथ देने की घोषणा की थी, लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों को दीपावली से पहले पेंशन नहीं मिल पाई। समय पर पेंशन न मिल पाने से खफा पेंशनर्स ने सरकार के मोर्चा खोल दिया है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन  

वहीं मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने समय पर पेंशन न मिलने व लंबित पड़े भत्तों की मांग को लेकर हल्ला बोला और प्रदेश सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरु कर दिया। पेंशनर्स ने शिमला के तारादेवी स्थित वर्कशॉप में बैठक से पहले धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

घोषणा के बाद भी नही मिली पेंशन

एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 28 अक्तूबर को वेतन, पेंशन डीए बढ़ोतरी के साथ देने का निर्णय लिया था, लेकिन इस घोषणा के बाद भी सेवानिवृत कर्मचारियों को दीपावली से पहले पेंशन नहीं मिल पाई।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी ! इस देश को मिली सकती है मेजबानी

HRTC Pensioners Protest  

इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि, दीपावली सहित सभी त्योहार निकल गए और पेंशनर की दिवाली फीकी रही। उन्होंने कहा कि, आज उन्हें मजबूरन उम्र के इस पड़ाव में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के बाद भी उन्हें पिछले कल 11 नंवबर को पेंशन मिली है। सरकार ने वादा किया था बावजूद इसके त्यौहारों में पेंशन का इंतजार करते रहे। सरकार के पास उनके करोड़ों रुपये की देनदारियां लंबित पड़ी है। इस समय प्रत्येक कर्मचारी की सरकार के पास 7 से 10 लाख के देनदारियां लंबित पड़ी है। भत्ते तो दूर यहां पेंशन भी सरकार के वायदे के बाद भी समय पर नही मिली। आज शिमला से आंदोलन का आगाज कर दिया है और यह जन जागरण अभियान उस समय तक चलता रहेगा जब तक सरकार उनकी देनदारियों की अदायगी नही कर देती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें