Bharatpur : जयपुर-आगरा हाईवे पर भरतपुर में हलैना के पास शुक्रवार दोपहर जयपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई साथ ही 12 यात्री घायल हो गए हैं।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन की अलीगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। हाईवे पर जयपुर की ओर जाने वाला लकड़ी से भरा एक ट्रक आगे चल रहा था। ट्रक की गति कम थी। बस की रफ्तार तेज थी। बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से दूसरा ट्रक आ गया तो बस चालक ने ब्रेक लगाने की बजाय साइड में चल रहे ट्रक में बस घुसा दी। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए हैं। इस बीच ट्रक चालक फरार हो गया।
इस हादसे में निक्की जाट (28), रामू (35), संतोष (45), सूर्यप्रताप (21), राजू (27), मोहित (32), पप्पू (45), जीतेंद्र (25), अवनीश (35), तेजवीर (32), सुमित (26), एक लड़की (3), एक लड़का (1) घायल हुए हैं। पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव हलैना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृत महिलाओं की पहचान की जा रही है। हादसे में घायल हुए 13 लोगों में से 8 को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। पांच घायलों का हलैना अस्पताल में इलाज चल रहा है। भरतपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
बस ड्राइवर की लापरवाही आई सामने
भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और सीएमएचओ गौरव कपूर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहे एक यात्री ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी। हम लोग मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस चालक आगे निकल गया था। जब ब्रेक नहीं लगे तो उसने बस को आगे चल रहे ट्रक में घुसा दिया। इसके बाद ट्रक बस को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
यह भी पढ़ेंः-Swati Maliwal ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती घायल बस यात्री सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि यह बस चालक की गलती है। घायलों को एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल लाने का सिलसिला जारी है। अधिकांश यात्रियों के सिर में चोट लगी। ट्रॉमा वार्ड में मेडिकल स्टाफ घायलों के इलाज में जुटा हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)