Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUnnao News : बदमाशों ने अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना, अवैध...

Unnao News : बदमाशों ने अधिवक्ता के घर को बनाया निशाना, अवैध असलहे की दम पर की लूट

Unnao News : उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेर खिड़की मोहल्ले में एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर तीन बदमाश मुवक्किल बनकर आए। बातचीत के दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर घर से नगदी समेत जेवरात लूट लिए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

घटना की जानकारी के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जेर खिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे तीन बदमाश मुवक्किल बनकर पहुंचे। इस दौरान वह किसी मामले को लेकर बात करते रहे। तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब एक लाख से अधिक की नगदी दो मोबाइल और लाखों रुपए की जेवरात लूट लिये और घर से भाग निकले।

Unnao News :  अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी जानकारी  

घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है।

ये भी पढे़ं: Jind News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठेकेदार की दर्दनाक मौत

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि, लूटपाट की घटना सामने आई है। खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। अपराधियों की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें