Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHaryana: नशे की ओवरडोज से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

Haryana: नशे की ओवरडोज से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

Haryana, हिसारः जिले के उकलाना थाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा में नशे की ओवरडोज से तीन युवकों की मौत का समाचार है। हालांकि तीनों की मौत अलग-अलग समय पर हुई है, लेकिन युवाओं में बढ़ती नशे की लत और इस तरह की मौतों से ग्रामीण डरे हुए हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं यह नशा घर-घर न फैल जाए। बताया जा रहा है कि महज दस दिन के अंतराल में पाबड़ा गांव के तीन युवकों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। इनमें 20 वर्षीय सोनू, 30 वर्षीय विनोद और 22 वर्षीय चरणदास शामिल हैं।

घर पर लिया था नशे का इंजेक्शन

बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय सोनू के पिता बीमार हैं। सोनू कारोबार कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। गांव निवासी दिलबाग सिंह के अनुसार सोनू पिछले दो साल से सफेद चिट्टा, नशीली गोलियां और इंजेक्शन का सेवन कर रहा था। परिजनों ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नशे का इतना आदी हो चुका था कि रुक ​​नहीं पाया। उन्होंने बताया कि सोनू ने घर पर ही नशे का इंजेक्शन लगा लिया था और उसका शरीर रिएक्शन कर गया, जिसके चलते परिजन उसे अग्रोहा मेडिकल ले गए, लेकिन 29 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई। इसी तरह 30 वर्षीय विनोद के पिता निहाल सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है और विनोद की तीन बहनें और मां हैं।

मजदूरी करके घर का पेट पालता था विनोद

विनोद कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले दो सालों से उसे भी नशे की लत लग गई थी और वह इस लत से बाहर नहीं निकल पा रहा था, जिसके चलते 5 नवंबर को विनोद कुमार की मौत हो गई। तीसरे मृतक चरण दास का एक भाई है, जो दिव्यांग है। उसके माता-पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं और एक बहन विधवा हो चुकी है। चरण दास अपने दिव्यांग भाई हकीकत, माता-पिता और विधवा बहन का भरण-पोषण करता था और मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा था।

पिछले तीन सालों से उसे सफेद चिट्टा, गोलियां और इंजेक्शन की लत लग गई और वह इस लत से बाहर नहीं निकल पा रहा था। इसी परिवार के दिलबाग सिंह ने बताया कि दो दिन पहले 8 नवंबर को चरण दास घर के अलग कमरे में अकेला मृत पाया गया। उसके पास नशे से भरा एक इंजेक्शन और चार खाली इंजेक्शन मिले। नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक सेलवाल

पाबड़ा गांव में नशे की लत के कारण सोनू, विनोद और चरण दास की मौत की खबर मिलने के बाद उकलाना विधायक नरेश सेलवाल पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पाबड़ा पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताया। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि नशे की ओवरडोज के कारण तीन युवकों की अचानक मौत हमारे लिए बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गांव पाबड़ा और क्षेत्र के अन्य गांवों में सफेद चिट्टा, गोलियां और इंजेक्शन खुलेआम बिक रहे हैं, उससे हमारे समाज के युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं। विधायक के अनुसार उन्होंने इस बारे में पुलिस अधीक्षक से बात की है और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-Faridabad News : तेज रफ्तार केंटर ने कुचला छात्र को, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि 13 नवंबर से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान वे नशे की ओवरडोज के कारण गांव पाबड़ा के सोनू, विनोद, चरण दास का मामला जोर-शोर से उठाएंगे। विधानसभा सत्र में वे सरकार से मांग करेंगे कि इन पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें